HELMETS SAVE LIVES

Pages

Quote

"A lifetime of training for just ten seconds"-Jesse Owens .

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2010

CCNTS & WEBSITE COURES

आज पुलिस लाइन रुरल में कंप्यूटर के सी सी टी एन एस का व् वेबसाइट की ट्रेनिंग शुरू हुई जिसमे कांस्टेबलो ने कंप्यूटर के बारे में व इन्टरनेट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा फोटो एडिटिंग ई मेल ऍम एस वर्ड, एक्सेल , आदि के बारे में ज्ञान प्राप्त किया.
पुलिस अधीक्षक ने इन सब को बधाई देते हुए सच्ची लगन से सिखने को कहा.

सोमवार, 28 जून 2010

ANUAL INPECTION OF JODHPUR RURAL POLICE

आज दिनांक २८ जून २०१० को जिला जोधपुर ग्रामीण का वार्षिक निरीक्षण  श्री भूपेन्द्र कुमार दक महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा किया गया! श्रीमान दक साहब ने  पुलिस लाइन ग्रामीण के   निरीक्षण के बाद कंप्यूटर  ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया  तथा ट्रेनीज को संबोधित भी किया   साथ ही जिला जोधपुर ग्रामीण की ओफिसिअल वेब साईट का भी उद्घाटन किया!

शुक्रवार, 25 जून 2010

NEWS UPDATE............ POLICE LINE & 8 TH COMPUTER BATCH

पुलिस लाइन जोधपुर रुरल में वार्षिक  निरीक्षण की तैयारियों चल रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक इसमें लगातार अपनी सहभागिता बैखुबी निभा रहे है तथा दूसरी और पुलिस लाइन में कम्प्यूटर के आठवे बैच की ट्रेनिंग भी अपने परवान पर है सभी ट्रेनीज सीखने की और ध्यान देकर मनोयोग से पढ़ रहे है....... श्रीमान पुलिस अधीक्षक जोधपुर रुरल ने इन्हें शुभ कामना देते हुए बताया है की सभी ट्रेनीज और अधिक मनोयोग से इसे सीखे...........
                                                                                                                                                                          डी.सी.आर.बी.जोधपुर रुरल

शनिवार, 12 जून 2010

Exam Shedual of 6th batch of Computer trainies at Police line Jodhpur rural.

आज दिनांक 12 जून 2010 को पुलिस लाइन जोधपुर ग्रामीण में चल रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग के छठे बैच के ट्रेनीज की ३ पी.एम. पर परीक्षा ली जाएगी! सफल ट्रेनीज को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले ट्रेनीज को सम्मानित भी करेंगें! आगामी सोमवार दिनांक 14 जून 2010 से सातवा बैच शुरू हो रहा है! श्रीमान शरत कविराज ने भी आपको शुभकामनाये दी है..............

                                                                                                            डी.सी.आर.बी. जोधपुर ग्रामीण टीम

बुधवार, 9 जून 2010

LIFE WITH COMPUTER

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी ऑफिसर्स ने भाग लिया, जिनको बताया गया की कंप्यूटर का अपने जीवन में बहुत अधिक उपयोगिता है इसलिए कंप्यूटर का ज्ञान लेकर इसे आपनी लाइफ में उतारो और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इस और सीखने के लिए प्रेरित करे .........

मंगलवार, 8 जून 2010

Congratulation from S.P.RURAL

पुलिस लाइन जोधपुर ग्रामीण में चल रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग के छठे बैच के सभी ट्रेनीज को एस. पी. जोधपुर रुरल श्री गिरधारी लाल शर्मा की तरफ से हार्दिक शुभकामनाये !!!!

सोमवार, 7 जून 2010

आज छठा बैच का पहला दिन था सभी ने अच्छी तरह से सीखा तथा पांचवे बैच की परीक्षा में पहला नंबर समुन्दर, दितीय गोपा राम, प्रमोंद कुमार  व खुमानाराम  को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने ५०, २१, 11 रुपये का ईनाम दिया सभी को बधाई हो.................

                                                                                                               डी.सी. आर.बी. जोधपुर रुरल

शनिवार, 5 जून 2010

Exam Shedual of 5th batch of Computer trainies at Police line Jodhpur rural.

आज दिनांक ५ जून २०१० को पुलिस लाइन जोधपुर ग्रामीण में चल रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग के पांचवे बैच के ट्रेनीज की ३ पी.एम. पर  परीक्षा ली जाएगी!  सफल ट्रेनीज को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले ट्रेनीज को सम्मानित भी करेंगें! आगामी सोमवार दिनांक ७ जून २०१० से छठवां बैच शुरू हो रहा है!

डी.सी.आर.बी.  जोधपुर ग्रामीण टीम

Congratulation from Shri Sharat kaviraj IPS

पुलिस लाइन जोधपुर ग्रामीण में चल रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग के पांचवे बैच के सभी ट्रेनीज को श्री शरत कविराज आई पी एस ने  शुभकामनाये प्रेषित की है!

शुक्रवार, 21 मई 2010

Without Helmet Policemen

आज जब मैं पुलिस लाइन दईजर से वापस आ रहा था तो देखा की एक आदमी मोटर साइकिल चलाते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था । उसने हेलमेट नहीं पहना था । पीछे की नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर पुलिस लिखा था । उसे रुकवाया तो उसने सबसे पहले अभिवादन किया । साथ ही साथ उसने अपने आचरण के लिए माफ़ी मांगी । वह एक पुलिस कर्मी था । क्या करें की कोई भी पुलिस कर्मी ऐसा न करे । sharat.kaviraj@gmail.com

मंगलवार, 18 मई 2010

Well Done

शाबाश कान सिंह , मदन लाल पूनिया । तुम ने अपनी इ-मेल चेक की व मुझे सही जवाब दिया।

Riot Drill

Parade

आज लाइन में परेड हुई . वार्षिक मुआयने की तैयारी जोरों पर है. तीन में से एक प्लाटून महिलाओ की है.

Welcome Batch Three

देखते ही देखते तीसरा ट्रेनीस का बैच ग्रामीण पोलिसे लाइन में आ चूका है. आपका स्वागत. हमें विश्वास है ही की आप भी पहले दो बैच की तरह ही नयी शुरुआत करेंगे व कंप्यूटर को आत्मसात करेंगे. Best of luck.

शनिवार, 15 मई 2010

Showcase your blogs

साथियो यदि आप अपने ब्लॉग को इस ब्लॉग से जोड़ना चाहेंगे तो आपका स्वागत है .
अपना लिंक trgjodr@gmail.com पर भेजें.

गुरुवार, 13 मई 2010

जोधपुर ग्रामीण पुलिस का यह ट्रेनिंग ब्लॉग आप सभी का स्वागत करता है.हमें पूरा विष्वास है की यह ब्लॉग न केवल जोधपुर ग्रामीण के पुलिस कर्मियों के लिए उपयोगी होगा , यह समूचे पुलिस समुदाय को लाभान्वित करेगा। मै ,शरत कविराज , पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण, सभी पुलिस कर्मियों को इस ब्लॉग के इस्तेमाल के लिए आमंत्रित करता हूँ.हमारा प्रयास रहेगा की हम ट्रेनिंग से संभंदित सभी संभव पहलुओँ पर काम करें। जिला स्तर की ट्रेनिंग को हम नयी दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं। आप सभी के सुझाव हमारे लिए अमूल्य हैं।