आज दिनाक 28 फ़रवरी 2011 को प्रातः 10 बजे से पुलिस लाइन ग्रामीण में कंप्यूटर के सी.सी.टी.एन.एस. की ट्रेनिंग शुरू हुई जिसमे श्रीमान गिरधारी लाल शर्मा डी.आई.जी.पी. जोधपुर ग्रामीण ने कंप्यूटर ट्रेनीज को एकाग्रचित होकर कंप्यूटर का ज्ञान ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया! सभी कंप्यूटर ट्रेनीज उत्सुकत्ता से कंप्यूटर के बारे में जानकारी अर्जित कर रहे है ! कंप्यूटर ट्रेनिंग पूरी होने पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ट्रेनीज को नगद पुरुस्कार मय प्रमाण पत्र दिया जाएगा !
सोमवार, 7 मार्च 2011
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2010
CCNTS & WEBSITE COURES
आज पुलिस लाइन रुरल में कंप्यूटर के सी सी टी एन एस का व् वेबसाइट की ट्रेनिंग शुरू हुई जिसमे कांस्टेबलो ने कंप्यूटर के बारे में व इन्टरनेट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा फोटो एडिटिंग ई मेल ऍम एस वर्ड, एक्सेल , आदि के बारे में ज्ञान प्राप्त किया.
पुलिस अधीक्षक ने इन सब को बधाई देते हुए सच्ची लगन से सिखने को कहा.
पुलिस अधीक्षक ने इन सब को बधाई देते हुए सच्ची लगन से सिखने को कहा.
सोमवार, 28 जून 2010
ANUAL INPECTION OF JODHPUR RURAL POLICE
आज दिनांक २८ जून २०१० को जिला जोधपुर ग्रामीण का वार्षिक निरीक्षण श्री भूपेन्द्र कुमार दक महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा किया गया! श्रीमान दक साहब ने पुलिस लाइन ग्रामीण के निरीक्षण के बाद कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया तथा ट्रेनीज को संबोधित भी किया साथ ही जिला जोधपुर ग्रामीण की ओफिसिअल वेब साईट का भी उद्घाटन किया!
शुक्रवार, 25 जून 2010
NEWS UPDATE............ POLICE LINE & 8 TH COMPUTER BATCH
पुलिस लाइन जोधपुर रुरल में वार्षिक निरीक्षण की तैयारियों चल रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक इसमें लगातार अपनी सहभागिता बैखुबी निभा रहे है तथा दूसरी और पुलिस लाइन में कम्प्यूटर के आठवे बैच की ट्रेनिंग भी अपने परवान पर है सभी ट्रेनीज सीखने की और ध्यान देकर मनोयोग से पढ़ रहे है....... श्रीमान पुलिस अधीक्षक जोधपुर रुरल ने इन्हें शुभ कामना देते हुए बताया है की सभी ट्रेनीज और अधिक मनोयोग से इसे सीखे...........
डी.सी.आर.बी.जोधपुर रुरल
शनिवार, 12 जून 2010
Exam Shedual of 6th batch of Computer trainies at Police line Jodhpur rural.
आज दिनांक 12 जून 2010 को पुलिस लाइन जोधपुर ग्रामीण में चल रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग के छठे बैच के ट्रेनीज की ३ पी.एम. पर परीक्षा ली जाएगी! सफल ट्रेनीज को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले ट्रेनीज को सम्मानित भी करेंगें! आगामी सोमवार दिनांक 14 जून 2010 से सातवा बैच शुरू हो रहा है! श्रीमान शरत कविराज ने भी आपको शुभकामनाये दी है..............
डी.सी.आर.बी. जोधपुर ग्रामीण टीम
डी.सी.आर.बी. जोधपुर ग्रामीण टीम
बुधवार, 9 जून 2010
LIFE WITH COMPUTER
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी ऑफिसर्स ने भाग लिया, जिनको बताया गया की कंप्यूटर का अपने जीवन में बहुत अधिक उपयोगिता है इसलिए कंप्यूटर का ज्ञान लेकर इसे आपनी लाइफ में उतारो और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इस और सीखने के लिए प्रेरित करे .........
मंगलवार, 8 जून 2010
Congratulation from S.P.RURAL
पुलिस लाइन जोधपुर ग्रामीण में चल रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग के छठे बैच के सभी ट्रेनीज को एस. पी. जोधपुर रुरल श्री गिरधारी लाल शर्मा की तरफ से हार्दिक शुभकामनाये !!!!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)